अनन्या और कार्तिक आर्यन ने एक-दूसरे के चेहरे पर की केक से पुताई

मुंबई, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे की फिल्म “पति पत्नी वो” के रीमेक की शूटिंग लखनऊ में खत्म होने के बाद कार्तिक और अनन्या का एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के चेहरे पर केक लगाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, रैपअप सेलिब्रेशन में कार्तिक और अनन्या ने सेट पर मनाए गए जश्न का विडियो शेयर किया, जिसमें दोनों अपने क्रू सदस्यों के साथ मिलकर एक-दूसरे के चेहरे पर केक लगाते नजर आये और सभी इस गेम को भरपूर इंजॉय कर रहे हैं। विडियो में पहले कार्तिन अनन्या के चेहरे पर केक लगाया और फिर ऐक्ट्रेस ने भी पूरा बदला ‎लिया। यह अनन्या की दूसरी बॉलिवुड फिल्म है और यह भी रीमेक ही है। इससे पहले वह “स्टूडेंट ऑफ द इयर 2” में नजर आयी थी। “पति पत्नी और वो” में अनन्या, कार्तिक और भूमि के अलावा संजीव कपूर, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर भी हैं। नवाबों के शहर में शूटिंग के दौरान कार्तिक ने कई सारी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसमें वह लखनऊ के स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा लेते दिखाई ‎दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *