मुंबई, सनी देओल अपनी फिल्म “पल पल दिल के पास” के जरिए अपने बेटे करण देओल को बॉलिवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं। लेकिन वह नही चाहते कि उनका बेटा करण किसी भी रीमेक का हिस्सा बनें। इस बारे में उन्होंने कहा कि “मैं अपने बेटे को ऐसे किसी रोल में बिल्कुल भी नहीं देखना चाहूंगा। जो पुरानी फिल्मों की रीमेक बनाई जा रही हैं। बताया कि फिल्में ऐसे वक्त में बनाई गई थीं, जो आज के वक्त और माहौल से बिल्कुल अलग था। लोग आज भी मुझे उन किरदारों और फिल्मों के लिए याद करते हैं। लेकिन अगर उन्हीं फिल्मों का रीमेक किसी ओर ऐक्टर के साथ आज के माहौल में ढालकर बनाया जाएगा तो उससे न्याय कर पाना मुश्किल होगा।” सिर्फ फिल्मों के रीमेक ही नहीं बल्कि गानों के रीमिक्स को लेकर भी उनका मानना है कि हर दशक का अपना एक म्यूजिक स्टाइल था। फिर चाहे वह 60-70 का दशक हो या फिर 80 और 90 का दशक। हालांकि अभी वह फिल्म “पल पल दिल के पास” डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में करण के अलावा नई ऐक्ट्रेस सहर बांबा भी डेब्यू कर रही हैं। सहर के चुनाव के लिए उन्होंने करीब 400 लड़कियों का ऑडिशन किया था। और यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी।
बेटा करण किसी भी रीमेक का हिस्सा बने यह नहीं चाहते हैं पापा सनी देओल
