मुंबई, लगता है कि सोफी चौधरी और किम शर्मा ऐक्टर वरुण धवन की एक खास क्वॉलिटी से काफी प्रभावित हैं। इन दोनों पर वरुण का जादू इस कदर चल गया है कि ये उन्हें हायर करना चाहती हैं। अब आप भी सोच रहे होंगे कि भला वरुण की ऐसी क्या खासियत है जिसकी वजह से सोफी और किम उनकी फैन हो गई हैं? और फिर वे उन्हें किस काम के लिए नौकरी पर रखना चाहती हैं? चलिए बताते हैं। दरअसल सोफी और किम वरुण की फोटो एडिटिंग स्किल्स से इम्प्रेस्ड हैं। वरुण ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो पोस्ट किया, जिसे एडिट करके उन्होंने बैकग्राउंड में मोशन स्टाइल में आसमान जोड़ दिया। इस फोटो के साथ वरुण ने लिखा, मैं अपनी एडिटिंग स्किल्स से प्रभावित हूं।
सोफी और किम ऐक्टर वरुण धवन की एक खास क्वॉलिटी से प्रभावित होकर उन्हें करना चाहती हैं हायर
