प्रियंका के संग जायरा वसीम की फोटो देख इस लिए भड़के उनके फैन्स

मुंबई, ऐक्‍ट्रेस जायरा वसीम द्वारा फिल्‍म इंडस्‍ड्री को छोड़ने की घोषणा के बाद से ही उनके फैन्‍स काफी दु:खी है। उनके इस फैसले के बाद कईयों ने सोशल साइट्स पर मेसेज करके उन्‍हें वापस फिल्‍मों में काम करने की बात भी कही थी। जिस पर जायरा ने धर्म का हवाला देते हुए फिल्‍म इंडस्‍ट्री में वापसी से इंकार कर दिया। ऐसे में अब हाल ही में ऐक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने एक तस्‍वीर शेयर की जिसे देख फैन्‍स भड़क उठे। दरअसल, इसमें जायरा वसीम को देख फैंस ने कहा कि जब फिल्‍मों से तौबा कर ली है, तो फिर फोटोसेशन किसलिए?बता दें कि ऐक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा कि वह टोरंटो इंटरनैशनल फिल्‍म फेस्टिवल के लिए रवाना हो रही हैं। 13 सिंतबर को प्रीमियर वाले दिन बाकी टीम के साथ वहां मौजूद होने के लिए वह और इंतजार नहीं कर सकतीं। उन्‍होंने आगे लिखा कि फिल्‍म की रिलीज से पहले मिलने वाले रिव्‍यू से वह काफी एक्‍साइटेड हैं और वह इसे दुनिया के साथ शेयर करेंगी। इसके बाद उन्‍होंने # द स्‍काई इज पिंक लिखा है। उनके इस प्‍यारे से मेसेज को जहां एक ओर खूब सारे लाइक्‍स मिले। तो वहीं जायरा को लेकर फैन्‍स की नाराजगी भी साफ झलक रही थी। प्रियंका की इंस्‍टा वॉल पर फैन्‍स ने लिखा कि जायरा वहां क्‍या कर रही हैं? तो किसी ने लिखा कि क्‍या यह वही लड़की है जिसने धर्म के नाम पर ऐक्टिंग छोड़ दी? तो किसी ने यह भी लिखा कि बॉलिवुड छोड़ने के बाद जायरा वहां क्‍या कर रही हैं, कितनी ड्रामेबाज लड़की है!
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फिल्‍म की शूटिंग के दौरान की एक पिक्‍चर शेयर की है। इसमें उनके साथ फरहान अख्‍तर, रोहित सर्राफ और जायरा वसीम नजर आ रही हैं। फैन्‍स के गुस्‍से पर कईयों ने यह भी लिखा है कि जायरा ने तो हाल ही में ऐक्टिंग छोड़ी है, जबकि फिल्‍म की शूटिंग तो साल 2018 में ही शुरू हो गई थी। वहीं इन सब के बीच लोगों की निगाहें इस बात पर भी टिकी हैं कि क्‍या ऐक्टिंग छोड़ने के बावजूद जायरा फिल्‍म फेस्टिवल में शामिल होंगी या नहीं? बता दें कि फिल्‍म ‘द स्‍काई इज पिंक’ 11 अक्‍टूबर को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *