पीएम मोदी को उपहार में मिली वस्तुओं की कल से शुरू होगी ऑनलाइन नीलामी

नई दिल्ली, अगर आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों से अपना घर सजाना चाहते हैं तो आपकी ख्वाहिश जल्द पूरी हो सकती है। 14 सितंबर से तीन अक्तूबर तक चलने वाले एक ऑनलाइन नीलामी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को बीते छह माह में मिले 2772 उपहार खरीदारी के लिए उपलब्ध होंगे। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में इन उपहारों की प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान यह जानकारी दी।
1800 उपहार पहले ही नीलाम
इससे पहले 22 जनवरी से नौ फरवरी तक चले ऑनलाइन नीलामी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को मिले 1800 उपहारों की बिक्री की गई थी। सरकार ने नीलामी से अर्जित रकम बताने से इनकार कर दिया था। हालांकि, यह राशि गंगा की सफाई के लिए चलाई जा रही ‘नमामि गंगे’ परियोजना को दान कर दी गई थी। पिछली नीलामी में पांच लाख रुपये की सर्वाधिक बोली उस पेंटिंग पर लगी थी, जिसमें मोदी बैग और छाता लिए रेल प्लेटफॉर्म पर चलते नजर आ रहे थे।
200 रुपये शुरुआती कीमत
ऑनलाइन नीलामी में मोदी की सिल्क के कपड़े पर उकेरी गई पेंटिंग सहित 30 चित्रों, कृष्ण-शिव-बुद्ध की सुंदर मूर्तियों, गांधी-स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाओं, गाय की कलाकृतियों, चांदी व सोने की परत चढ़ी तलवारों, स्वर्ण मंदिर, तीर-धनुष, अशोक स्तंभ, शॉल, जैकेट, टोपी आदि पर बोली आमंत्रित की जाएगी। इन उपहारों की शुरुआती कीमत 200 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *