मुंबई, अभिनेता राजेश खट्टर पचास से अधिक की उम्र में एक बार फिर पिता बने हैं। राजेश की पत्नी वंदना सजनानी ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। 52 साल के राजेश नन्हें मेहमान के घर आने से काफी उत्साहित हैं। राजेश ने कहा, ‘यह बहुत ही अच्छी फीलिंग्स है लेकिन ये बात भी सच है कि हमारे लिए अभी तक का सफर आसान नहीं रहा। कुछ महीने पहले ही हमें डॉक्टर्स ने बताया कि वंदना के गर्भ में ट्वीन्स पल रहे है, लेकिन उनकी प्रेग्नेंसी के तीसरे महीने में ही उन्हें हास्पिटल में भर्ती करना पड़ा। कुछ महीने बाद ही पता चला कि एक बच्चे की ग्रोथ काफी धीमी है और आखिरकार लाख कोशिशों के बावजूद भी हमने उसे खो दिया।’ राजेश ने आगे कहा कि, ‘परिस्थितियां ऐसी बन गई थी कि हमें दूसरे बच्चे की डिलीवरी तुरंत ही करनी पड़ी। हमारे बच्चे ने तयशुदा समय से 3 महीने पहले ही जन्म ले लिया। वंदना की सर्जरी आसानी से नहीं हुई और उन्हें ठीक होने में काफी समय लग गया। हमारे बच्चे को एनआईसीयू में रखा गया। मां और बच्चे ने काफी स्ट्रगल किया है लेकिन आखिरकार हमारा कान्हा हमारे घर आ गया।’
राजेश ने वंदना से पहले नीलिमा अजीम के साश शादी की थी। अभिनेता ईशान खट्टर नीलिमा और राजेश के ही बेटे है। वहीं ईशान के भाई शाहिद कपूर राजेश के सौतेले बेटे है।
शादी के 8 साल बाद पिता बने जय भानुशाली
टीवी एक्टर और होस्ट जय भानुशाली पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी माही विज ने बेटी को जन्म दिया हैं। माही और जय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ये जानकारी दी।
माही ने पोस्ट में लिखा, ‘टि्वंकल-टि्वंकल लिटिल स्टार। हमने एक मन्नत मांगी थी और अब तुम यहां हो। हमें पैरेंट्स बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। हमारी बेटी हुई है। भगवान का शुक्रिया कि उन्होंने हमें इतना कुछ दिया। मेरी जिंदगी बदल दी।’
माही और जय शादी के 8 साल बाद पैरेंट बने हैं। इस कपल के पहले से ही दो बच्चे हैं, जिन्हें उन्होंने आंशिक रूप से गोद लिया है। ये दोनों बच्चे अपने सगे माता-पिता के साथ रहते हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई और बाकी जरुरतों का खर्चा जय और माही उठाते हैं।
माही ने कहा था, ‘भले ही उनका खुद का बच्चा हो जाए लेकिन इन दोनों बच्चों को किसी चीज की कमी नहीं होगी और उन्हें वह सबकुछ मिलेगा जो वह अपने बच्चे के लिए करेंगी।’ माही और जय इन दोनों बच्चों के साथ छोटे-बड़े त्योहार सेलिब्रेट करते हैं।
जय अपनी पहली संतान लड़की ही चाहते थे।
जय भानुशाली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘धूम मचादे धूम’ सीरियल से की थी। उन्होंने ‘हेट स्टोरी 2’ और ‘एक पहेली लीला’ जैसी फिल्मों मे भी काम किया है। जय और माही की शादी 2011 में हुई थी।