मुंबई, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अब अरविंद अडिगा की बुक द व्हाइट टाइगर के एक रूपांतरण में नजर आयेंगी। इसे डायरेक्टर रामिन बहारानी बना रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेता राजकुमार राव की भी अहम भूमिका होगी। प्रोजेक्ट के बारे में प्रियंका ने कहा, ‘मैं अरविंद अडिगा की मार्मिक कहानी को परदे पर लाने के लिए रामिन बहारानी और नेटफ्लिक्स के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। जब मैंने किताब पढ़ी, तो मैं कहानी से रोमांचित हो गई। मैं अब भारत में इसके फिल्माने का इंतजार कर रही हूं और पहली बार राजकुमार राव के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।’
राजकुमार राव भी इसको लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘आज अभिनेताओं के लिए यह एक रोमांचक समय है और मैं इस तरह की वर्ल्ड-क्लास प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। मैं रामिन के काम का प्रशंसक रहा हूं और नेटफ्लिक्स के साथ ‘द व्हाइट टाइगर’ को परदे पर जीवंत करने का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं।’
लेखक और निर्देशक रामिन ने कहा, ‘मैं पिछले एक दशक से ज्यादा समय से अरविंद अडिगा के शानदार नॉवेल ‘द व्हाइट टाइगर’ पर फिल्म बनाना चाहता था। मैं इस प्रोजेक्ट पर मुकुल देवड़ा, नेटफ्लिक्स और अविश्वसनीय कलाकारों के साथ काम करने का मौका पाकर आभारी हूं।’
फिल्म की शूटिंग अगले महीने से भारत में शुरू होगी। किताब का सेंट्रल प्लॉट एक व्यक्ति के उदय के बाद का है, जो चाय बेचने से लेकर शहर के सबसे प्रतिभाशाली उद्यमियों में से एक बन जाता है। इस प्रोजेक्ट को प्रियंका चोपड़ा और मुकुल देवड़ा को-प्रोड्यूस कर रहे हैं।
इन इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के अलावा, प्रियंका आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘द स्काई पिंक’ में भी दिखाई देंगे, जिसमें फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
फिलहाल, प्रियंका चोपड़ा अमेरिका में अपना समय बिता रही है। हाल ही में उन्होंने मां मधु चोपड़ा के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। दोनों को टेनिस मैच का आनंद लेते देखा जा सकता है।