कोरबा, कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरबा से चलने वाली यात्री ट्रेनों को आए दिन रद्द कर दिए जाने और लेट-लतीफी पर रेल प्रबंधन के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए रेल मंत्रालय और प्रबंधन को अपना आक्रोश व्यक्त किया है। कोरबा सांसद ने कहा कि कोरबा से चलने वाली यात्री ट्रेनों और यहां के यात्रियों को परेशान करने का जो बीड़ा रेल प्रबंधन ने उठा रखा है उससे यहां के शांत प्रिय नागरिकों का आक्रोश दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। बिना कोई कारण बताए और छोटे-छोटे कारणों को लेकर जिस तरह कोरबा से चलने वाली यात्री ट्रेनों को आए दिन रद्द कर दिया जाता है, उससे यात्रियों को जो परेशानियां हो रही है, उससे रेल प्रबंधन को लगता है कोई सरोकार नहीं है। इसके साथ ही यात्री ट्रेनों की लेट-लतीफी से भी रेल यात्री खासे परेशान है। श्रीमती महंत ने कहा कि रेल सुविधाओं को लेकर यहां के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सामाजिक संस्था जो यात्री सुविधाओं को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं वे भी रेल प्रबंधन के प्रति खासे आक्रोशित है। मती महंत ने कहा कि एक ओर रेल प्रबंधन कोयला लदान को लेकर रिकार्ड बनाने में लगा हुआ है, वहीं यात्री ट्रेनों के साथ-साथ यहां के रेल यात्रियों को परेशान करने का बीड़ा भी उठा रखा है। मती महंत ने कहा कि आने वाले दिनों में इस समस्या को लेकर रेलवे के अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखेंगे और कोरबा के शांतप्रिय जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े इस बात से भी अवगत कराएंगे।