मुंबई, सिंगापुर के मैडम तुसॉड म्यूजियम में बॉलीवुड की अभी तक की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक और फिल्म इंडस्ट्री की पहली लेडी सुपरस्टार रहीं श्रीदेवी का एक वैक्स स्टैचू लगाया गया है। इस स्टैचू के अनावरण वक्त श्रीदेवी के पति बोनी कपूर और बेटियों जाह्नवी और खुशी कपूर भी वहां मौजूद रहे। अता दें कि मैडम तुसॉड ने श्रीदेवी के जन्मदिन पर यह घोषणा की थी कि वे इस बेहतरीन अभिनेत्री के सम्मान में अपने सिंगापुर के म्यूजियम में मोम का स्टैचू लगाएंगे। अब इस स्टैचू को दुनिया के सामने लाया गया है। श्रीदेवी का यह स्टैचू उनकी मशहूर फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में उनके ‘मिस हवा हवाई’ वाले लुक में तैयार किया गया है। गोल्डन कलर के कॉस्ट्यूम में श्रीदेवी का यह स्टैचू एकदम रियल लग रहा है। मरहूम श्रीदेवी के फैन्स भी उनके इस मोम के स्टैचू को काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर कर अपनी फेवरिट ऐक्ट्रेस को याद कर रहे हैं। इस स्टैचू के अनावण के समय श्रीदेवी के परिवार ने भी स्टैजू के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।