देहरादून, कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी.चिदंबरम के बाद अब उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है। इसी गिरफ्तारी से बचने के लिए कांग्रेस नेता हरीश रावत ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बता दें कि सीबीआई ने हरीश रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई से इस एफआईआर को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट को भी अवगत कराया हुआ है। हरीश रावत ने सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगाने की गुहार लगाई है। बता दें कि विधायक खरीद-फरोख्त स्टिंग मामले में सीबीआई ने हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस केस को लेकर 20 सिंतबर को नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। 2016 में सामने आए स्टिंग वीडियो मामले में सीबीआई के केस दर्ज किया है। जांच एजेंसी ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की अदालत को मंगलवार को सूचित किया था कि वह पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ स्टिंग वीडियो मामले में प्राथमिकी दर्ज करेगी।