नई दिल्ली, राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को दिन में आज प्लेटफॉर्म नंबर-8 पर खड़ी केरल की तरफ जा रही चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस के पावर इंजन में अचानक आग लग गई। हालांकि दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा ली। सभी लोग सुरक्षित हैं। आग इतनी भयावह थी कि दूर से ही धुआं देखा जा सकता है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची । सूत्रों के अनुसार चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ पर खड़ी थी उसमें अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन प्लेटफॉर्म से निकलने को ही थी कि अचानक आग लग गई। ट्रेन में मौजूद सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित निकाल लिया गया है।