नई दिल्ली, भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने रूस के कजान में 30 सितंबर से 13 अक्टूबर तक होने वाली बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप के लिए 23 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा कर दी है। लड़कों के एकल वर्ग में भारतीय चुनौती की अगुवाई तमिलनाडु के सतीश कुमार करेंगे। सतीश के अलावा नागपुर के रोहन गुरबानी, मणिपुर के मेसनाम मेइराबा और तेलंगाना के प्रणव राव गंधम लड़कों के एकल वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। लड़कियों के एकल वर्ग में गुजरात की तसनीम मीर, उत्तराखंड की अदिति भट्ट और उन्नति बिष्ट और कर्नाटक की तृषा हेगड़े भारतीय टीम का हिस्सा हैं। लड़कियों के युगल वर्ग में अदिति और गोवा की तनीषा क्रास्टो भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी जिन्होंने लगातार दो रैंकिंग टूर्नामेंट जीते हैं। लड़कों के युगल वर्ग में भारत को मनजीत सिंह ख्वेराकपाम और डिंकू सिंह कोंथोजाम से काफी उम्मीद हैं। तनीषा क्रास्टो मिश्रित युगल में छत्तीसगढ़ के इशान भटनागर के साथ जोड़ी बनाएंगी। इस जोड़ी ने दो रैंकिंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछली जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में लक्ष्य सेन ने लड़कों के एकल वर्ग का कांस्य पदक जीता था। कोचिंग टीम की अगुआई जूनियर राष्ट्रीय कोच संजय मिश्रा करेंगे। टीम का ट्रेनिंग शिविर बेंगलुरु में 13 से 27 सितंबर तक चलेगा।