नई दिल्ली, उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत से कहा कि वह दिल्ली हाईकोर्ट की सलाह पर एम्स में अस्थाई कोर्ट बनाए, जिससे रोड एक्सीडेंट मामले में वकील और पीड़िता का बयान दर्ज हो सके। सीबीआई ने रेप और रोड एक्सीडेंट मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए 2 हफ्ते का समय मांगा है। सड़क हादसे की जांच पूरी करने के लिए सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से और समय मांगा की। सड़क हादसे मामले में चार्जशीट फाइल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 15 दिन का समय और दिया है। वहीं, निचली अदालत ने कहा कि 45 दिन में ट्रायल पूरा नहीं हो सकता है, इसलिए थोड़ा सी समय और मुहैया कराया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत से कहा कि कानूनी प्रक्रिया के अनुसार ट्रायल को पूरा करें। उन्नाव रेप मामले की पीड़िता की हालत अब स्थिर है और पिछले दिनों ही उसने सीबीआई के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। वह दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती है,जहां उसका इलाज चल रहा है।