नई दिल्ली, चीन का अलीबाबा समूह यूसीवेब के जरिए देश के ई-कॉमर्स सेक्टर में उतरने की योजना पर काम रहा है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कारोबार चालू वित्त वर्ष में ही शुरू किया जा सकता है। यूसीवेब के उपाध्यक्ष (वैश्विक कारोबार) हुआइयुआन यांग ने कहा कि कंपनी के ई-वाणिज्य क्षेत्र में उतरने से पेटीएम पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा। पेटीएम में अलीबाबा समूह की 30.15 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अलीबाबा समूह की स्नैपडील में भी 3 प्रतिशत हिस्सेदारी है। गौरतलब है कि भारत के ई-कॉमर्स सेक्टर में पहले से ही दो अमेरिकी दिग्गज कंपनियों अमेजॉन और वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले फ्लिपकार्ट के बीच कड़ी टक्कर है। इसके अलावा रिलायंस समूह भी इनसे मुकाबले को तैयार है। वहीं, चीन में अलीबाबा ससबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है। देश में ई-कॉमर्स क्षेत्र का विस्तार तेजी से हो रहा है। डेलॉइट इंडिया और रिटेल असोसिएशन ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2021 तक इसका आकार 84 अरब डॉलर होने की उम्मीद है, जो वर्ष 2017 में यह 24 अरब डॉलर रहा था।