मुंबई, इंस्टाग्राम पर काफी ऐक्टिव रहने वाली मलाइका अरोड़ा अक्सर ही अपने फोटोज फैन्स के साथ शेयर करती हैं, जिनमें उनकी पर्सनल लाइफ की झलक फैन्स को देखने को मिलती है। इसी तरह इस बार जब मलाइका ने अपना एक खूबसूरत फोटो पोस्ट किया तो इस पर कॉमेंट करने वालों में से एक अर्जुन कपूर के चाचा संजय कपूर भी रहे। दरअसल, मलाइका ने संडे फील को बयां करती एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें वह हमेशा की तरह ही गॉरजस दिखाई दे रही हैं। फोटो को लाइक करते हुए लोगों ने कॉमेंट के जरिए मलाइका की तारीफ की। वहीं, संजय कपूर ने भी फोटो पर कॉमेंट किया, लेकिन उन्होंने जो लिखा वह काफी फनी था। संजय ने लिखा, ‘आपका इन हाउस फटॉग्रफर काफी अच्छा काम कर रहा है’। कॉमेंट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद संजय का यह कॉमेंट अपने भतीजे और मलाइका के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर पर था, क्योंकि यह कपल ज्यादा से ज्यादा टाइम साथ में स्पेंड करता है। ऐसे में हो सकता है कि शायद यह फोटो भी अर्जुन ने ही लिया था। वैसे संजय के कॉमेंट से एक बात तो साफ है कि मलाइका-अर्जुन के रिश्ते को कपूर फैमिली का सपॉर्ट तो मिला ही हुआ है। कुछ दिन पहले अर्जुन भी खुद मलाइका को उनके पैरंट्स के घर छोड़ने गए थे, जो इस ओर इशारा था कि मलाइका की फैमिली को भी इस रिलेशनशिप से कोई ऐतराज नहीं है।