मुंबई, एक विदेशी बच्चे को जन्म देने वाली सरोगेट मदर की कहानी पर आधारित फिल्म मिमी में हीरोईन का किरदार कृति सैनन ने निभाया है। खबर है कि इस फिल्म के लिए हीरोईन के रोल के लिए पहली पसंद प्रियंका चौपड़ा थी। फिल्म की ऑरिजनल राइटर और डायरेक्टर समृद्धि पोरे ने बताया कि ‘मिमी’ के लिए मूल मराठी फिल्म के राइट्स खरीदे गए हैं। उन्होंने कहा, ‘हाल में प्रड्यूसर दिनेश विजान ने कुछ दिन पहले एक फ्लाइट के दौरान मेरी फिल्म देखी। फिल्म के हिंदी वर्जन को भी समृद्धि ने लिखा है और इसमें पहले वह प्रियंका चोपड़ा को लेना चाहती थीं। उन्होंने कहा, ‘प्रियंका चोपड़ा से इस फिल्म के बारे में बात हुई थी और वह इस समय बहुत बिजी हैं। उनके पास इस फिल्म के लिए डेट्स ही नहीं थीं।’ इसके बाद इस फिल्म में कृति सैनन को कास्ट किया गया। जहां मराठी में इस फिल्म में उर्मिला कोठारे लीड रोल में थीं वहीं इसके हिंदी रीमेक में कृति सैनन दिखाई देंगी। फिल्म में ‘लुका छुपी’ के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर के साथ कृति एक बार फिर काम करेंगी। साथ ही, ऐक्टर पंकज त्रिपाठी भी उनके भाई के किरदार में दिखाई देंगे।