रादुविवि ने न मान्यता न संबद्धता फिर भी जारी कर दिया रिजल्ट

जबलपुर, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (रादुविवि) एक बार फिर अपने नए कारनामे को लेकर सुर्खियों में है। रादुविवि ने ऐसे कॉलेजों के रिजल्ट जारी कर दिए जिनके पास न तो मान्यता है न हीं संबद्धता। बगैर मान्यता और बिना कोड 28 का पालन करे ये कॉलेज न सिर्फ परीक्षाओं का आयोजन करा रहे बल्कि रादुविवि प्रबंधन की मिलीभगत से रिजल्ट भी जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में इन कॉलेजों में प्रवेश ले रहे विद्यार्थियों के साथ इन कॉलेजों से पास होकर निकले विद्यार्थियों के भविष्य पर मंडराता संकट न कॉलेज प्रबंधको को दिखाई दे रहा है न हीं रादुविवि प्रबंधन इसे देखना चाह रहा है। हैरानी की बात यह है कि रादुविवि के कुलपति के डी मिश्र को इस संबंध में शिकायत दिए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित शिकायतकर्ता ने कुलाधिपति (राज्यपाल) को इस संबंध में शिकायत प्रेषित की है।
बगैर बार काउंसिल की मान्यता के चल रहा विधि कॉलेज
रादुविवि के क्षेत्राधिकार में आने वाले सिवनी जिले में ग्लोबल विधि महाविद्यालय कथित तौर पर बार काउंसिल की
मान्यता के बिना विगत ६ वर्षों से संचालित हो रहा है। कॉलेज में सत्र २०१४-२०१५ एवं २०१५-१६ की संबद्धता तो थी लेकिन बार काउंसिल ऑफ इंडिया से आज तक अनुमति प्राप्त नहीं हुई। इस कॉलेज में कोड २८ का भी पालन नहीं हो रहा है इसके बावजूद न सिर्फ कॉलेज प्रबंधन नए छात्रों को प्रवेश दे रहा है बल्कि परीक्षाओं का आयोजन भी कर रहा है यही नहीं रादुविवि प्रबंधन लगातार परीक्षा परिणाम भी जारी कर रहा है।
बालाघाट में ५ साल से बिना मान्यता के चल रहा कॉलेज
शिकायत में कहा गया है कि बालाघाट के किरनापुर में राणा हनुमान सिंह शिक्षा कॉलेज विगत ५ सालों से बिना संबद्धता के संचालित हो रहा है यहां भी कोड २८ के तहत प्राचार्य और शिक्षकों की नियुक्ति नहीं फिर भी यहां विद्यार्थियों के प्रवेश लेने और परीक्षाओं के आयोजन के साथ रादुविवि द्वारा परीक्षा परिणाम जारी करने का सिलसिला भी जारी है।
कटनी में यही हालात
कटनी के ढ़ीमरखेड़ा में स्वामी द्वारकादास कला एवं वाणिज्य कॉलेज के पास भी विगत पांच सालों रादुविवि की संबद्धता
नहीं है, क्योंकि कॉलेज ने कोड २८ के तहत प्राचार्य एवं शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की। इसके बावजूद यहां न सिर्फ
परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है बल्कि रादुविवि प्रबंधन लगातार रिजल्ट भी जारी कर रहा है।
३ शिक्षकों के भरोसे चल रहा अंजुमन इस्लामिया
शहर के प्रियदर्शिनी अंजुमन इस्लामिया कॉलेज महज ३ शिक्षकों के भरोसे चल रहा है इस कॉलेज के पास स्थाई
संबद्धता तो है लेकिन यहां कोड २८ के तहत प्राचार्य और शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई, इस कॉलेज में भी प्रवेश
और परीक्षाओं के साथ परीक्षा परिणाम जारी किए जाने का सिलसिला जारी है।
दोषियों पर कार्रवाई की मांग
इन कॉलेजों के साथ मंडला, बीजाडांडी का सिद्धि विनायक महाविद्यालय और सिवनी के एसीएम कॉलेज में भी कोड २८
का पालन नहीं हो रहा है। सभी कॉलेजों के संबंध में समस्याओं की जानकारी प्रकाश में आने के बाद रादुविवि के देवेंद्र
छात्रावास के छात्र प्रमुख विवेक सिंह गहरवार ने रादुविवि से सूचना के अधिकार में जानकारी एकत्रित करने के बाद
शिकायत राज्यपाल को प्रेषित की है।
विधि कॉलेज को ३ माह का अल्टीमेटम
सभी कॉलेजों के विषय में तो मुझे जानकारी नहीं है लेकिन सिवनी के ग्लोबल विधि महाविद्यालय को बार काउंसिल
द्वारा प्राविधिक अनुमति दी गई है, कॉलेज प्रबंधन को तीन माह का अल्टीमेटम दिया गया है यदि वे बाउ काउंसिल से
अनुमति नहीं लेते तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमलेश मिश्रा
कुलसचिव, रादुविवि
यह धोखाधड़ी है जांच की जाएगी
यह छात्रो के साथ धोखाधड़ी से कम नहीं, गंभीर लापरवाही है जब किसी कालेज के पास संबद्धता नहीं है, कोड २८ का पालन नहीं हो रहा है यहाँ तक की बार काउंसिल की अनुमति नहीं तो रिजल्ट कैसे जारी हो रहा है, जांच की जाएगी
डॉ धीरेन्द्र शुक्ला
विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (संचालनालय उच्च शिक्षा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *