नई दिल्ली/भोपाल, पूरे देश में मानसून झमाझम बरस रहा है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत 14 राज्यों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। गुरुवार को मुंबई से आने वाली 30 फ्लाइट रद्द कर दी गईं, जबकि 120 देरी से पहुंचीं। ट्रैक डूबने से 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया। नागपुर के करीब 100 गांवों का संपर्क मुख्यालयों से कट गया।
इन राज्यों में चेतावनी
मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तराखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुचेरी, केरल, कोंकण-गोवा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम।
अति बारिश : छिंदवाड़ा में 130 मिमी बारिश बनी आफत
ओडिशा तट और उसके आसपास कम दवाब के क्षेत्र बनने के कारण संपूर्ण मध्यप्रदेश में खूब बारिश हो रही है। ऊपरी भाग में हवाओं का चक्रवात बनने के कारण गुरुवार को दिनभर बारिश होते रही। राजधानी भोपाल में बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी जारी रही। अब तक भोपाल में बारिश का आंकड़ा 130 सेंटीमीटर यानि 51 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 60 फीसदी ज्यादा है। 2016 के बाद ये सीजन की सबसे ज्यादा बारिश है।
यहां अतिवृष्टि की चेतावनी
छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर, अनूपपुर, डिंडौरी, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, धार, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, आगर, देवास।
मानसून मीटर
11 राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश
17 राज्यों में सामान्य बरसात
कहां कितनी बारिश
शहर बारिश(मिमी)
आगर मालवा 141
छिंदवाड़ा 130
नरसिंहपुर 116
हरदा 102
रायसेन 97
सिवनी 77
भोपाल 37
बालाघाट 30
जबलपुर 27