नई दिल्ली,भारत सरकार ने गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) की नई सूची जारी की गई है। इसमें चार आतंकियों को शामिल किया गया हैं। इनमें पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर, जमात-उद-दावा का सरगना हाफिज सईद, माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम और जकी-उर-रहमान लखवी को शामिल किया गया है। आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए यूएपीए कानून को हाल ही में संसद सत्र में पारित किया गया था। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र ने भी अजहर और सईद को ग्लोबल आतंकी घोषित किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि यूएपीए के अंतर्गत कोई व्यक्ति आंतकवादी गतिविधियों को अंजाम देता है या उसमें भाग लेता है तो उसे आतंकवादी घोषित किया जा सकता है।
यूएपीए की आतंकी सूची में शामिल किये गए मसूद, दाऊद, हाफिज और लखवी
