गया, बिहार के एक सरकारी अस्पताल में एक बार फिर से डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है। मामला गया का है, जहां के मगध मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने आये एक बुर्जुग मरीज के पैर का ऑपरेशन कर दिया। पीड़ित को पैर में कोई शिकायत नहीं थी, लेकिन इसके बाद डॉक्टरों की इस लापरवाही ने उसे नई परेशानी में डाल दिया है। पीड़ित मरीज का नाम रामभजन यादव है, जो कि इलाके के परैया थाने के पुनाकला गांव के रहनेवाले हैं। उनके पुत्र भुवनेश्वर यादव ने बताया कि मैंने पिता जी को अस्पताल में हाइड्रोसील का ऑपरेशन करने के लिए भर्ती कराया था और डॉक्टरों ने ऑपरेशन की पूरी तैयारी भी कर ली थी। परंतु जब मेरे पिता जी ऑपरेशन थियेटर से बाहर लाया गया तो उनको देखकर मैं हैरान रह गया।दरअसल डॉक्टरों ने उनके हाईड्रोसील का ऑपरेशन करने की बजाय पैर का ऑपरेशन कर दिया था और पिता जी के पैर पर पट्टी बंधी थी। पीड़ित मरीज के बेटे के अनुसार ऑपरेशन थियेटर में पिता के होश में रहने तक डॉक्टरों ने उसे यही कहा और पूछा था कि हाईड्रोसील का ही ऑपरेशन करना है। लेकिन जब पिता जी बाहर निकले तो नजारा कुछ और ही था। भुवनेश्वर ने बताया कि उसके पिता जी को फाइलेरिया है, जिसकी वजह से उनका पैर फूला था, लेकिन उनको चलने-फिरने में कोई परेशानी नहीं थी। परंतु अब डॉक्टरों ने उनके पैर का ऑपरेशन कर उन्हें नई परेशानी में डाल दिया है। वहीं, इस मामले में अभी तक अस्पताल प्रबंधन या फिर डॉक्टर का पक्ष नहीं मिल सका है। डॉक्टरों की इस करतूत से अस्पताल में भर्ती अन्य मरीज भी सकते में हैं।
बिहार के सरकारी अस्पताल में हाईड्रोसील के मरीज के पैर का डॉक्टरों ने कर दिया ऑपरेशन
