चंडीगढ़, पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने की खबर सामने आई है। धमाके के बाद 19 लोगों की मौत हो चुकी हैं। मौके पर दमकल विभाग के कई कर्मी पहुंच चुके हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक धुंआ तेज होने की वजह से लोगों को बाहर इमारतों से निकालने में मुश्किल हो रही है। आसपास के लोग भी इस धमाके से प्रभावित हुए हैं। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त दोपहर के करीब चार बज रहे थे। यह भी अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि फैक्ट्री वैध थी और उसमें किस हद तक सुरक्षा के मानक अपनाए गए हैं। बटाला एसएचओ मुख्तियार सिंह से बात की। उन्होंने बताया, ‘यह घटना तकरीबन शाम को 4 बजे घटित हुई। हादसे में अबतक 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 15 से 20 लोग जख्मी हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। रेस्क्यू टीम मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है। कुछ लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं।’ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना के बाद शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में बचाव अभियान चलाया जा रहा है।’
बटाला की पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 19 की मौत, कई लोग ईमारत के अंदर फंसे
