पेरिस, फ्रांस के स्ट्रीप क्लब कैफे में कल से रोबोट पोल डांस की लाइव परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे। यह दुनिया का पहला रोबोटिक पोल डांस होगा। क्लब के मालिक ने कहा कि दो रोबोट डांसर को क्लब में लाया गया है। इन रोबोट्स को हील पहनाई गई है। इनके सिर पर कैमरे लगे हैं, जिससे वे दर्शकों के हावभाव जान पाएंगे। क्लब अगले हफ्ते अपनी पांचवी वर्षगांठ मनाएगा। रोबोटिक पोल डांस कराने का फैसला इसी को देखते हुए लिया गया है। इन रोबोट्स को ब्रिटिश आर्टिस्ट गिल्स वॉकर ने बनाया है। उन्होंने मेटल बॉडी को प्लास्टिक पार्ट्स से कवर किया है। इससे यह पूरी तरह मानव जैसा दिखाई देता है। गिल्स का कहना है कि रोबोट पोल डांसर किसी भी व्यक्ति को रिप्लेस नहीं करेगा, बल्कि उनके साथ डांस करेगा। उन्हें ऐसे डिजाइन किया गया है, जिससे वे दर्शकों के मनोभावों की पहचानकर उसके अनुरूप प्रतिक्रिया दे सकें।