जबलपुर, जिला पुलिस बल ने गुम हुए 13 लाख 25 हजार रुपए के 102 मोबाइल बरामद कर उपभोेक्ताओं को वापस किए हैं। सायबर सेल टीम के द्वारा गुम मोबाईलो को तलाश कर मोबाईल धारकों को वापस किया गया है। गौरतबल है कि वर्ष 2018 में गुम हुए 318 मोबाईल को खोजकर धारकोें को लौटाया था। इन मोबाइल की कीमत करीब 35 लाख रुपए थी।
वर्ष 2019 में पुलिस ने गुम हुए 330 मोबाइल मोबाइल बरामद किए हैं। इनकी अनुमानित कीमत 45 लाख रुपए है। इन सभी मोबाइलों को उनके उपभोक्ताओं को वापस किया गया है। वर्ष 2019 के प्रथम चरण में 105 गुम मोबाईलों को सर्च किया गया था, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए थी। दूसरे चरण में 110 मोबाईल बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए एवं तृतीय चरण में 115 मोबाईलों जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए है बरामद किए गए हैं। सायबर सेल की टीम के ने मोबाइल तलाश कर धारकों को वापस किए हैं।
चौथे चरण में बरामदगी
पुलिस ने वर्ष 2019 के चतुर्थ चरण में एक सिंतबर को 102 गुमे हुए मोबाइल बरामद किए हैं। इन मोबाइल की कीमत 13 लाख 25 हजार रुपए है। ये मोबाइल धारकों को वापस किए गए हैं। चार चरणो में 432 मोबाईल जबलपुर पुलिस द्वारा आवेदकों को वापस किये गये हैं जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 58 लाख 25 हजार रूपये है।
इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि गुमें हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति को सायबर सेल जबलपुर की हेल्प लाईन नम्बर पर भेजें ताकि गुम हुए मोबाईल का शीघ्रता से पता किया जा सके।