मुंबई, पाइरेसी साइट तमिल रॉकर्स ने अब प्रभास की फिल्म साहो को निशाना बनाया है। रिलीज के कुछ घंटों बाद ही तमिल रॉकर्स ने इंटरनेट पर साहो लीक कर दी। बता दें कि फिल्म साहो की लंबे समय से चर्चा हो रही थी और इसकी रिलीज के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब ऑनलाइन लीक होने से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। 30 अगस्त को प्रभास और श्रद्धा स्टारर साहो सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। बाहुबली के बाद प्रभास ने इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी की है। इसी के साथ ही उन्होंने बॉलिवुड में भी डेब्यू किया है। फिल्म की रिलीज होने से पहले ही प्रभास के फैन्स सिनेमाघरों के बाहर लंबी लाइन लगाकर खड़े थे। ऐसे में ऑनलाइन लीक प्रड्यूसर्स के लिए अच्छी खासी मुसीबत बन सकती है।