जकार्ता, सोशल मीडिया पर एक अनोखी शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही ये तस्वीरें इंडोनेशिया की हैं, जहां एक शख्स ने अपनी दो गर्लफ्रेंड से एक साथ शादी रचाई। रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स ने दोनों गर्लफ्रेंड के साथ एक साथ इस कारण शादी रचाई क्योंकि वह उन दोनों को आहत नहीं करना चाहता था।यह शादी 17 अगस्त इंडोनेशिया के एयरतारप में हुई। इस शख्स ने दोनों दुल्हनों के परिवारों को भारी-भरकम दहेज की रकम भी दी। बता दें कि इंडोनेशिया में दूल्हे द्वारा दुल्हन के परिवार को दहेज देने का रिवाज है। यह इस बात का सबूत माना जाता है कि दूल्हा दुल्हन की अच्छी तरह से देखभाल करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक,दोनों महिलाओं को एक-दूसरे से कोई समस्या नहीं है। दोनों इस शादी से खुश हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान दूल्हे ने कहा कि उसने ये फैसला इसलिए किया क्योंकि वह दोनों में से किसी को भी दुखी नहीं देखना चाहता था।