‘सेक्शन 375’ पर बनी फिल्म का ट्रेलर के साथ विरोध शुरू,पुणे कोर्ट ने किया समन जारी

मुंबई, इन दिनों बॉलीवुड में क्राइम बेस्ड फिल्में काफी चलन मेें हैं। इसी क्रम में अब आर्टिकल 15 के बाद ‘सेक्शन 375’ पर फिल्म बनाई गई है। लेकिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही यह विवादों में आ गई है। फिल्म के लीड एक्टर अक्षय खन्ना और प्रोड्यूर्स के खिलाफ कोर्ट ने समन जारी कर दिया है। दरअसल, फिल्म के ट्रेलर को लेकर कोर्ट ने कुछ आपत्ति जताई है। सोमवार को पुणे सिविल कोर्ट ने अक्षय खन्ना और फिल्म के दो प्रोड्यूसर्स कुमार मंगल पाठक और अभिषेक मंगल पाठक के खिलाफ समन जारी किया है। शहर के एक वकील ने उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर करते हुए बताया है कि फिल्म के टीजर्स और प्रोमो में आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के प्रोसिजर को गलत ढंग से दिखाया गया है। प्रोमो में कोर्ट की प्रक्रिया को बिल्कुल गलत तरीके से पेश किया गया है। याचिकाकर्ता ने कहा कि फिल्म के ट्रेलर में कुछ ऐसे सीन्स हैं, जिसमें वकील कोर्ट रूम में रेप पीड़िता से खुलेआम अश्लील और आपत्तिजनक सवाल पूछते हैं। इस तरह के सीन असल जिंदगी में रेप पीड़ितों को डराएंगे। इस मामले में एक्टर और प्रोड्यूसर्स को 9 सितंबर को कोर्ट में हाजिर होना है। बता दें कि फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि अक्षय रेप के आरोपी के वकील हैं, जबकि ऋचा किसी विक्टम को न्याय दिलाने की कोशिश कर रही हैं.। अजय बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राहुल भट और मीरा चोपड़ा भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *