ग्वालियर, शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वही छत से गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई जानकारी के अनुसार गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में स्थित एयर फोर्स के क्वार्टर में रहने वाले कर्मचारी अभिषेक दिक्षित उम्र 42 वर्ष निवासी इटावा ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और मृतक के शव को पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच प्रारंभ कर दिए वही हजीरा थाना क्षेत्र के गदाईपुरा इलाका रहने रहने वाले गुड्डू यादव ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक अन्य जानकारी के अनुसार माधव गंज थाना क्षेत्र में के प्रीतम विहार कॉलोनी में रहने वाले महाराज सिंह कुशवाहका पुत्र राधे कुशवाह छत पर कपड़े सुखा रहा था तभी नीचे आ गया छत से गिरने के कारण राधे गंभीर रूप से घायल हो गया परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप मर्ग कायम कर हादसे के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है।