नई दिल्ली, मध्यप्रदेश में नए कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर घमासान मचा हुआ है। सिंधिया के समर्थक जहां उनके लिए अध्यक्ष पद की मांग कर रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने किसी खास को यह पद दिलाने की जुगत में लगे हैं। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज दिल्ली में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुलाकात की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सोनिया गांधी के साथ हमेशा की तरह यह एक बहुत ही फलदायक चर्चा थी। हमने कई मुद्दों पर चर्चा की। हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि किन मुद्दों पर बातचीत हुई है। वहीं दूसरी ओर सिंधिया को राज्य की राजनीति से दूर करने पर भड़के दतिया कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अशोक दांगी ने कहा कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्य की राजनीति से दूर रखा जाता है तो वह 500 लोगों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। ज्ञात हो कि सिंधिया के समर्थक उनकों प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं।