शिवपुरी, जिले के भौती थाना क्षेत्र में गिट्टी प्लांट पर आधी रात को चालक ने डंपर से दो लोगोे को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई है। दोनों ही मृतक गिट्टी प्लांट पर काम करते थे। गिट्टी प्लांट पर सुरक्षा प्रबंध को लेकर लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया और वाहनों में तोड़फोड़ तक कर दी। पुलिस के समझाने पर लोग शांत हुए और दोनों के शव का पीएम कराया गया। जानकारी के मुताबिक सड़क बना रही आरके जैन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने धुवाई गांव के पास गिट्टी प्लांट लगाया है। जहां हर दिन डंपरों से गिट्टी भरकर ले जाई जाती है। बीती रात करीब 2 बजे हेल्पर साहबसिंह लोधी पुत्र स्वर्गीय जगदीश सिंह लोधी ग्राम धुवाई और श्रीराम शर्मा निवासी सतना साइड पर सो रहे थे। तभी डंपर चालक वीरसिंह यादव निवासी ग्राम बामौर डामरौन ने अंधेरे में लापरवाही पूर्वक डंपर दोनों के ऊपर चढ़ा दिया। साहबसिंह लोधी का सिर पर पहिया चढ़ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सतना निवासी श्रीराम शर्मा के दोनों पैरों पर पहिया चढ़ गया। इलाज के लिए श्रीराम को शर्मा को झांसी लेकर रवाना हुए, लेकिन इलाज मिलने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई।
गुस्साए लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ की, रोड पर जाम लगाया: भौंती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मनपुरा अस्पताल में शव ले जाकर पीएम कराया। परिजनों ने लापरवाही से मौत होना बताया है। सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं।