सोनीपत, हरियाणा में सोनीपत जिले के पुरखास राठी गांव में अपनी बहू को बचाने में एक महिला की मौत हो गई। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल,गांव के ही रहने वाले तीन शख्स पिता और पुत्र महिला की बहू के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। इसी दौरान अपनी घर की इज्जत बचाते हुए सास की जान चली गई। फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित परिजनों के बयान पर छेड़खानी और हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस ने जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि प्रेरणा नामक एक महिला गांव में मवेशियों को देने वाले भूसे की दुकान चलाती है। यहां उसके साथ गांव का एक और शख्स जयभगवान भी काम करता है। बीते गुरुवार जब प्रेरणा दुकान पर थी, तो जयभगवान ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी, जिस पर प्रेरणा की सास हरकौर उसे बचाने के लिए आ गई। तभी जयभगवान के दो बेटे अशोक और करण सिंह भी मौके पर पहुंच गए और तीनों ने हरकौर की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान हरकौर बुरी तरह जख्मी हो गई और अस्पताल में इलाज के दौरान हरकौर ने दम तोड़ दिया। इस पूरे मामले में गन्नौर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजनों की शिकायत के आधार पर जयभगवान और उसके दोनों बेटे अशोक और करण सिंह के खिलाफ हत्या और छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस तीनों फरार आरोपियों की छानबीन में पुलिस जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।
पिता और उसके दो पुत्रों की छेड़खानी से बहू को बचाने में सास की जान चली गई
