न्यूयार्क, स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल वाकओवर मिलने से अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गये हैं। पुरुष वर्ग में तीन बार के अमेरिकी ओपन चैम्पियन नडाल ने आस्ट्रेलिया के थानासी कोकिनाकिस के चोट के कारण हटने से अगले दौर में प्रवेश किया। अब अंतिम 16 में जगह बनाने के लिये नडाल की टक्कर दक्षिण कोरियाई क्वालीफायर चुंग हियोन से होगी। नडाल के अलावा जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव भी तीसरे दौर में पहुंच गये हैं। ज्वेरेव ने अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो को पांच सेट तक चले मुकाबले में 6-3, 3-6, 6-2, 2-6, 6-3 से हराया । वहीं महिला वर्ग में पंद्रह साल की अमेरिकी खिलाड़ी कोको गौफ तीसरे दौर के मुकाबले में गत चैम्पियन और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी नाओमी ओसाका से मुकाबला करेगी। महिला वर्ग में ही रोमानिया की सिमोना हालेप उलटफेर का शिकार हो गईं। हालेप को 116वीं सीड 23 वर्षीय क्वॉलिफायर अमेरिका की टेलर टाउन्सेंड ने तीन सेट तक चले एक कड़े मुकाबले में 6-2, 3-6, 6-7 (4) से हराया। कोको गौफ ने हंगरी की क्वालीफायर टिमिया बाबोस को 6-2 4-6 6-4 से शिकस्त दी जिससे वह 1996 में अन्ना कोर्निकोवा के बाद अमेरिकी ओपन के अंतिम 32 में पहुंचने वाली युवा खिलाड़ी बन गयीं। शीर्ष वरीय ओसाका ने पोलैंड की 53 रैंकिंग की माग्डा लिनेटे को 6-2 6-4 से पराजित किया। आंद्रिया पेतकोविच ने चेक गणराज्य की छठी वरीय पेत्रा क्वितोवा को 6-4, 6-4 से मात दी। 15वीं वरीय बियांका आंद्रेस्कू और दो बार की उप विजेता कैरोलिन वोज्नियाकी ने भी अगले दौर में जगह तय की।’’ दूसरी ओर पुरुष वर्ग में नडाल के अलावा सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ड्रा के दूसरे हाफ में हैं। उनके हाफ में छठे वरीयता प्राप्त जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी हैं जिन्होंने अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो को पांच सेट तक चले मुकाबले में 6-3, 3-6, 6-2, 2-6, 6-3 से हराया । पुरूषों में पांचवें वरीय दानिल मेदवेदेव ने बोलिविया के हुगो डेलिन को 6-3, 7-5, 5-7, 6-3 से शिकस्त दी जबकि 2016 अमेरिकी ओपन चैम्पियन स्टान वावरिंका ने जेरेमी चार्डी को चार सेट में हराकर जोकोविच से भिड़ंत तय की। आस्ट्रेलिया के 28चें वरीय निक किर्गियोस ने 104वीं रैंकिंग के फ्रांस के वाइल्डकार्ड एंटोइन होआंग को 6-4, 6-2, 6-4 से पराजित किया।
नडाल ,ज्वेरेव और गौफ अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे
