अहमदाबाद, गुजरात सरकार ने आज राज्य के 79 आईएएस अफसरों का एक साथ तबादला किया है. जिसमें संजय प्रसाद को राज्य चुनाव आयोग का आयुक्त नियुक्त किया है. जबकि राजकोट महानगर पालिका आयुक्त और कलेक्टर दोनों का तबादला कर दिया है. सूरत महानगर पालिका आयुक्त और अहमदाबाद महानगर पालिका के उपायुक्त राकेश शंकर का भी ट्रांसफर किया गया है. सूरत महानगर पालिका आयुक्त एम थेन्नारामन का तबादला कर जीआईडीसी का वाइस चेयरमेन और मैनेजिंग डिरेक्टर नियुक्त किया है.
वहीं भावनगर के कलेक्टर हर्षद को सेटलमेंट कमिश्नर एवं जमीन सुधार, गोधरा के कलेक्टर उदित अग्रवाल का तबादला कर राजकोट महानगर पालिका आयुक्त बनाया गया है. राहत आयुक्त मनोज कोठारी को मध्य गुजरात बिजली कंपनी लि. का मैनेजिंग डिरेक्टर, मोरबी कलेक्टर आरजे माकडिया को रेवन्यू इंस्पेक्शन कमिश्नर, राजकोट महानगर पालिका आयुक्त को सूरत महानगर पालिका आयुक्त, राजकोट कलेक्टर राहुल गुप्ता के स्थान रेम्या मोहन को नियुक्त किया है. राज्य की स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. जयंति रवि को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में प्रिन्सिपल सेक्रेटरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव संगीतासिंह को सामान्य प्रशासन से हटाकर गृह विभाग में, अतिरिक्त सचिव पूनमचंद परमार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से हटाकर किसान कल्याण एवं सहकारिता विभाग, पोरबंदर के कलेक्टर एमए पंड्या को गांधीनगर में मीड-डे मिल कमिश्नर, तापी-व्यारा के कलेक्टर आरएस निनामा का तबादला कर गांधीनगर में डेवलपमेंट सपोर्ट एजन्सी ऑफ गुजरात चीफ एक्जिक्युटिव ऑफिसर बनाया गया है. ठासरा के आसिस्टन्ट कलेक्टर अर्पित सागर को वलसाड की डीडीओ, अहमदाबाद महानगर पालिका के उपायुक्त राकेश शंकर को गुजरात अर्बन डेवलपमेंट मिशन में एडिशन चीफ एक्जिक्युटिव ऑफीसर, मध्य गुजरात बिजली कंपनी लि. के मैनेजिंग डिरेक्टर राजेश मंजू को परिवहन आयुक्त, धोलेरा सर प्रोजेक्ट के सीईओ जय प्रकाश शिवहरे को स्वास्थ्य आयुक्त, जमीन सुधार आयुक्त हरित शुक्ला को साइंस एवं टेक्नोलोजी विभाग का सचिव, साइंस एवं टेक्नोलोजी विभाग के सचिव धनंजय द्विवेदी को नर्मदा, जल संसाधन एवं कल्पसर विभाग का सचिव और जीएडी के संगीतासिंह को गृह विभाग, जेपी गुप्ती को मुख्य आयुक्त ऑफ स्टेट टेक्स तथा पूनमचंद परमार को एग्रिकल्चर फार्मर डिपार्टमेंट का एसीएस नियुक्त किया गया है.
गुजरात में 79 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतर, राजकोट के कलेक्टर और ननि आयुक्त हटाए गए
