इंदौर, सुरक्षा को लेकर सरकार पर से अब उद्योगपतियों का भरोसा उठ गया है। आए दिन बाजारों में गाड़ी खड़ी कराई को लेकर गुंडे वसूली कर रहे हैं। नहीं देने पर मारपीट पर उतारू हो रहे हैं। औद्योगिक संगठन अब गुंडों से निपटने हेतु उद्योगपतियों को लट्ठ बांटेगा।
कल पालदा में उद्योगपतियों के साथ हुई गुंडागर्दी से सारे औद्योगिक संगठन भड़के हुए हैं। उनका कहना है कि सुरक्षा के मामले में हमारा सरकार और प्रशासन से भरोसा उठता जा रहा है अब हम हमारी आत्मरक्षा के लिए उद्योगपतियों को लट्ठ बांटेंगे। वहीं गुंडागर्दी करने वाले हम्मालों के खिलाफ इस लड़ाई में ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन को भी शामिल किया जा रहा है। उद्योगपतियों का दावा है कि अब सिर्फ बात पालदा की नहीं है, बल्कि पूरे शहर को गाड़ी खड़ी कराई के नाम पर सालों से चल रही गुण्डागर्दी से मुक्त कराकर रहेंगे।