ग्वालियर, ग्वालियर में पत्नी का इलाज कराने आये किसान के 50 हजार रूपये बदमाश चोरी कर ले गये। वारदात की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
चितोरी माधौगढ़ जिला जालोन निवासी महेश सिंह राजावत पुत्र महाराज सिंह राजावत किसान है। कुछ दिन पहले उसकी पत्नी सीमा को कैंसर हो गया था,दो दिन पहले ही उसे लेकर कैंसर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा था। आज सुबह वह नहाने के लिये आया और कपउे उतारकर नहाने लगा,इसी बीच उसकी पेंट की जेब में इलाज के लिये रखे 50 हजार रूपये चोरी हो गये।पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
गाँव से पत्नी का इलाज कराने शहर आए किसान के 50 हजार पार
