नई दिल्ली, सोने की कीमत में तेजी का सिलसिला बरकरार है यह 300 रुपए की तेजी के साथ प्रति 10 ग्राम 39,970 रुपये पर पहुंच गया, जो इसका ताजा सर्वकालिक उच्च स्तर है। अखिल भारतीय सर्राफा संगठन के मुताबिक, स्थानीय जूलरों की मांग बढऩे तथा वैश्विक आर्थिक चिंताओं के कारण सोने में निवेश सुरक्षित होने की वजह से इसकी कीमत में तेजी आई। मजबूत वैश्विक संकेतों तथा औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा भारी मांग से चांदी का भाव 2,110 रुपये के उछाल के साथ प्रति किलोग्राम 48,850 रुपये पर पहुंच गया। अमेरिकी बाजार में चांदी का भाव 0.61 फीसदी उछाल के साथ प्रति औंस 18.38 डॉलर रहा। न्यूयॉर्क में सोने का भाव प्रति औंस 1,543 डॉलर पर स्थिर रहा। जियोजीत फाइनैंशल सर्विसेज के प्रमुख (कमोडिटी रिसर्च) हरीश वी ने कहा, मांग में बढ़ोतरी की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोने का भाव लगभग छह साल के उच्च स्तर पर स्थिर रहा। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसदी तथा 99.5 फीसदी शुद्ध सोने की कीमत 300 रुपए की बढ़ोतरी के साथ प्रति 10 ग्राम 39,970 रुपये तथा 39,800 रुपए रही।