महू, कल हुए विवाद में किन्नरों के एक गुट ने दूसरे को पीट दिया। थाने पर भी जमकर हंगामा हुआ। पुलिस के अनुसार काजल निवासी सेवा मार्ग महू की शिकायत पर निशा उर्फ़ श्याम निवाली टीचर कालोनी, चिंटू किन्नर निवासी लालजी की बस्ती, गौरी, मनीष दोनों निवासी टीचर कालोनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि नेग मांगने की बात को लेकर उनका विवाद चल रहा है।