बुरहानपुर, नगर निगम बुरहानपुर मे उपयंत्री के पद पर पदस्थ अनिल गंगराडे की गुरूवार को एक महिला कर्मचारी की बहु को अपने घर बुलाने की बात पर महिला कर्मचारी की बहु भडक उठी तथा निगम आयुक्त के कक्ष में उपयंत्री को बुलाकर उसकी चप्पल से सार्वजनिक रूप से पिटाई कर दी। यह पूरा घटनाक्रम निगम आयुक्त बीडी भूमरकर के कक्ष में उनके समक्ष घटित हुआ। दरअसल मामला यह है कि उक्त महिला की सास उषा बाई चौहान गार्डन में माली के पद पर कार्यरत होकर नगर निगम की कर्मचारी है तबियत ठीक नही होने पर छुटटी का आवेदन बहु के हाथ भेजा जहां उपयंत्री ने महिला के साथ अनावश्यक वार्तालाप कर उसे घर आने को कहा जिस पर महिला भडक उठी तथा अपने पति को साथ लेकर निगम आयुक्त के कक्ष में शिकायत करने पहुंची जहां आयुक्त के द्वारा उपयंत्री को बुलाकर सच्चाई को जानना चाहा परंतु उपयंत्री के आयुक्त कक्ष में पहुंचते ही महिला ने उसकी चप्पल से धुनाई कर दी। महिला का आरोप है कि उपयंत्री अनिल गंगराडे के द्वारा उसे घर आने को कहकर उसके साथ अश्लील वार्तालाप किया। इस पूरे घटना क्रम पर आयुक्त भूमरकर का कहना है कि महिला लिखित शिकायत देगी तो वह उपयंत्री के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करेगे। वहीं उपयंत्री अनिल गंगराडे ने महिला कि शिकायत को झूठी और निराधार बताते हुए उसे सनकी महिला बताया है।