बैतूल, मध्यप्रदेश का ‘ट्रांसफर उद्योग’ का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सरकार बनने के 8 महीने के भीतर ही हजारों अफसरों के तबादले का रिकॉर्ड बनाने वाली सरकार का शिकार एक पुलिस अफसर हुआ है। बैतूल जिले का पुलिस निरीक्षक पुलिसिंग करने की बजाय फुटबॉल बनकर रह गया है। विगत 8 महीने में इस अफसर के 11 गोल (तबादले) हो चुके हैं। यह कीर्तिमान बैतूल जिले के सारणी थाना प्रभारी टीआई सुनील लाटा के सिर पर सजा है। लाटा स्थानीय कांग्रेसी नेताओं और आला अफसरों की हिटलरशाही का शिकार हुए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद सबसे पहले टीआई सुनील लाटा का ट्रांसफर बैतूल जिले से आईजी ऑफिस होशंगाबाद किया गया। उसके बाद से अब हाल ही में उनका 11वां ट्रांसफर नए जिले निवाड़ी में किया गया है।
कब-कब हुए तबादले
पहला : बैतूल से आईजी ऑफिस होशंगाबाद
दूसरा : आईजी ऑफिस होशंगाबाद से पीएचक्यू भोपाल
तीसरा : पीएचक्यू से पीएचक्यू अजाक
चौथा : पीएचक्यू अजाक से सागर
पांचवा : सागर से छतरपुर
छटवां : अजाक बैतूल
सांतवा : अजाक बैतूल से सागर
आंठवा : सागर से छतरपुर
नौवां : छतरपुर से भोपाल
दसवां : भोपाल से बैतूल
ग्यारहवां : निवाड़ी