मुंबई,अभिनेत्री एवलिन शर्मा ने कहा कि वह फिल्म ‘बाहुबली’ की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और जब उन्हें प्रभास अभिनीत फिल्म ‘साहो’ में काम करने का प्रस्ताव मिला तो वह बहुत उत्साहित हो गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘‘बाहुबली’ की बहुत बड़ी प्रशंसक होने के नाते आप कल्पना कर सकते हैं कि मैं प्रभास के साथ काम करने को लेकर कितना उत्साहित थी। जब ‘साहो’ में जेनिफर का रोल करने के लिए मुझे सुजीत ने फोन कर पूछा तो बस एक जवाब था, हां।’’ इसके साथ ही एवलिन ने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वह प्रभास के साथ मुस्कुराते हुए देखी जा सकती हैं। सुजीत निर्देशित ‘साहो’ 30 अगस्त को हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज होगी। इसमें श्रद्धा कपूर और नील नीतिन मुकेश भी हैं।