नई दिल्ली, केंद्र सरकार आयकर स्लैब में बड़ा बदलाव करने जा रही है। इसके अनुसार, 5 से 10 लाख तक की आय पर अब 10 फीसदी टैक्स की सिफारिश की गई है। सरकार द्वारा गठित डायरेक्ट टैक्स कोड टास्क फोर्स (डीटीसीटीएफ) ने नए टैक्स स्लैब की सिफारिश की है। यदि इन सिफारिशों को लागू किया जाता है तो इससे आयकरदाताओं को बड़ी राहत मिलना तय है। सरकार ने सीबीडीटी सदस्य अखिलेश रंजन की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया था। टास्क फोर्स ने अपने प्रस्ताव में आयकर कानून में बड़ा बदलाव करने की सिफारिश दी है। सूत्रों ने बताया कि टास्क फोर्स ने 5 टैक्स श्रेणी की सिफारिश की हैं। इसमें 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत, 20 प्रतिशत, 30 प्रतिशत और 35 प्रतिशत शामिल है। वर्तमान में केवल तीन श्रेणी 5 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 30 प्रतिशत हैं। टास्क फोर्स ने अपनी रिपोर्ट 19 अगस्त को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंप दी है। लेकिन, इसे अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। यदि इन सिफारिशों को स्वीकार किया जाता है तो आयकरदाताओं को टैक्स में भारी छूट मिल सकती है। हालांकि, अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा अंतरिम बजट 2019 में यह घोषणा की गई थी कि 5 लाख रुपए तक की सालाना आय वालों को टैक्स से छूट दी जाएगी।
ये है उद्देश्य
टैक्स स्लैब में बदलाव का प्रस्ताव उपभोग को बढ़ावा देने और अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के उद्देश्य से किया गया है। टैक्स स्लैब में बदलाव से मध्यम आय वाले लोगों की जेब में अधिक पैसा बचेगा तो वह खर्च भी ज्यादा करेंगे।
ऐसे बदल सकता है टैक्स स्लैब
आय वर्तमान टैक्स प्रस्तावित टैक्स
2.5 से 5 लाख 5 प्रतिशत 5 प्रतिशत
5 से 10 लाख 20 प्रतिशत 10 प्रतिशत
10 से 20 लाख 30 प्रतिशत 20 प्रतिशत
20 से 2 करोड़ 30 प्रतिशत 30 प्रतिशत
2 करोड़ से अधिक 10 प्रतिशत टैक्स का सरचार्ज 35 प्रतिशत (कोई सरचार्ज नहीं)