अधिकारियों के उत्पीड़न से तंग आकर समिति सचिव दी थी जान, एफआईआर दर्ज

सीतापुर, जिले के विकास खण्ड एलिया के साधन सहकारी समिति सचिव की मौत उत्पीड़न के कारण हुई है। दो दिन पहले हुई आत्महत्या के मामले में उत्तर प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ के हंगामे पर गुरुवार दोपहर केस दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के लिए प्रेरित किए जाने के अभियोग में अपर जिला सहकारी अधिकारी सदर, एआर को आपरेटिव, समिति की अध्यक्षा और उनके पति नामजद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक कोतवाली नगर क्षेत्र के चैधरी टोला निवासी सुभाष त्रिपाठी (56) पुत्र बाबूराम ने विषाक्त खाकर जान दे दी थी। मरने से पहले विकास खण्ड एलिया की साधन सहकारी समिति जार में तैनात सचिव सुभाष त्रिपाठी ने सुसाइड लेटर भी लिखा था। ऐसा परिवारीजनों का दावा है। 26 अगस्त को हुई मौत को लेकर उप्र सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने खासा हंगामा काटा। काफी देर तक कोतवाली भी घेरे रखी। बढ़ते दबाव के बाद सुभाष त्रिपाठी की पत्नी सुधा देवी की दी तहरीर पर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत हुआ। पुलिस ने अपर जिला सहकारी अधिकारी सदर अरुण कुमार सिंह, एआर को-आपरेटिव अमरेश मणि तिवारी, समिति की अध्यक्षा भारती मिश्रा और उनके पति श्रीकृष्ण के विरुद्ध धारा 306 के तहत अभियोग दर्ज हुआ है। सभी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *