न्यूयॉर्क,अमेरिका की सेरेना और वीनस विलियम्स शानदार जीत के साथ ही अमेरिकी ओपन टेनिस के दूसरे दौर में पहुंच गयी हैं। सेरेना ने पहले दौर में रूस की मारिया शारापोवा को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से हराया। वहीं वीनस विलियम्स ने भी आसानी से चीन की झेंग साईसाई को 6-1, 6-0 से हराया।
सेरेना ने शुरुआत में ही शारापोवा पर शिकंजा कस दिया और रूसी खिलाड़ी को वापसी का अवसर नहीं दिया। इस अमेरिकी खिलाड़ी ने तकरीबन एक घंटे में मुकाबला अपने नाम कर जीत के साथ वापसी की है।
सेरेना दो सप्ताह पहले ही पीठ की चोट के कारण टोरेंटो मैच से रिटायर हो गई थीं। उसके बाद सोमवार को सेरेना ने बढ़िया फिटनेस के साथ शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच के बाद सेरेना ने कहा, मुझे लगता है कि उसने कड़ा मुकाबला किया। उसकी गेंद हमेशा ही मेरी स्ट्राइक जोन में गिरती रही। यह मेरे लिए सबसे अच्छी बात रही। सेरेना की शारापोवा पर यह 20वीं जीत है।