मुंबई,बालीवूड अभिनेता संजय दत्त (संजू बाबा) ने कहा है, ‘मैं कोई पॉलिटिकल पार्टी में शामिल होने नहीं जा रहा हूं। जानकर मेरे अच्छे दोस्त हैं और भाई की तरह हैं। मैं उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’ संजय दत्त पूर्व में सपा में शामिल थे। हालांकि, अब उनका राजनीति में सक्रिय होने का कोई इरादा नजर नहीं आ रहा है। बता दें कि 2009 में संजय दत्त ने लखनऊ से समाजवादी पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ा था। संजय दत्त के एक विडियो क्लिप के आधार पर जानकर ने कहा था कि संजू 25 सितंबर को उनकी पार्टी जॉइन करेंगे। बता दें इन दनों संजय दत्त की फिल्म ‘प्रस्थानम’ चर्चा में है। इसके अलावा वह 1991 की अपनी फिल्म ‘सड़क’ के सीक्वल में नजर आएंगे। ‘सड़क 2’ में ऑरिजनल स्टार्स संजय दत्त और पूजा भट्ट के साथ आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आएंगे। मालूम कि हाल ही में संजय दत्त के महाराष्ट्र की एक राजनीतिक पार्टी में आने की खबरें जोरों पर थीं। महाराष्ट्र की सत्ता में सहयोगी दल राष्ट्रीय समाज पक्ष के चीफ महादेव जानकर ने कहा था कि संजय उनकी पार्टी जॉइन करने वाले हैं। हालांकि, अब संजय दत्त ने इसका खंडन किया है।