भोपाल,मध्यप्रदेश में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही भारी बारिश ने जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश से कई जिलों का शहरों से संपर्क टूट गया है। विदिशा-अशोकनगर में बहने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि सूखी नदी में एक व्यक्ति बह गया है। भारी बारिश के चलते प्रदेश के अधिकतर बांध के गेट खोल दिए गए हैं। राजधानी भोपाल में भी सोमवार को सुबह से रात तक जमकर बारिश हुई। बारिश के चलते मौसम में ठंडक बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 28 जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
विदिशा में बांधों से छोड़े जा रहे पानी से बेतवा, सांगड़ और छोटी नदियां उफान पर आ गई हैं। बेतवा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। गंजबासौदा के पास बर्री पर बेतवा का पानी आ गया है। गंजबासौदा के बर्री पुल पर नदी में बहकर आया शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त नहीं हुई है। वहीं, लटेरी क्षेत्र के बैरागढ़ गांव के पास दपकन नदी में एक शव मिला है। विदिशा में बेतवा के उफान से चरण तीर्थ घाट के दोनों मंदिर डूब गए हैं। अशोकनगर में घर में छत डालकर लौट रहा बाइक सवार व्यक्ति पुलिया पर तेज बहाव के कारण बह गया। पुलिया पर बाइक बरामद हुई है। मौके पर होमगार्ड के जवान उसे ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। बैतूल के मुलताई में एक व्यक्ति गाड़ी समेत बह गया। लेकिन, मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया।
अलनीनो के प्रभाव से हो रही बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अलनीनो का प्रभाव कम होने के कारण राज्य में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भी यह दौर बने रहने की संभावना जताई है। हालांकि, अगले एक-दो दिनों बाद बारिश की रफ्तार कम हो जाएगी।
प्रभावित करने वाले कारक
– पहला: मानसून द्रोणिका मीन सी लेवल पर बिकानेर सीकर टीकमगढ़ उमरिया अंबिकापुर जमशेदपुर दीघा से बंगाल की खाड़ी तक बना है।
– दूसरा: हवा के ऊपरी भाग में चक्रवाती हवा का घेरा उत्तरी ओडिशा एवं उससे लगे पश्चिम बंगाल के गंगा के क्षेत्र तथा झारखंड के बीच बना है, जो 0.9 से 7.6 किमी की ऊंचाई तक है। यह पश्चिम दिशा की ओर झुका है।
– तीसरा: पूर्वी पश्चिमी 20 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर है, जो मध्य भारत से होकर गुजर रही है।
– चौथा: आगामी 28 अगस्त को हवा के कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है।
– पांचवां: पूर्वी मध्य अरब सागर में हवा के ऊपरी भाग में 3.1 किमी की ऊंचाई पर चक्रवाती हवा का घेरा बना है।
आगामी 24 घंटे में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगरमालवा, शाजापुर, उज्जैन, देवास, इंदौर, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, खरगौन, बुरहानपुर, खंडवा, रायसेन, राजगढ़, होशंगाबाद, हरदा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, नरसिंहपुर, सागर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां और आसपास के क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है।
कहां कितनी बारिश
अशोकनगर 93
मंदसौर 85
नरसिंहपुर 85
सागर 72
बैतूल 72
देवास 68
झाबुआ 66
मुरैना 65
होशंगाबाद 63
पचमढ़ी 62
रायसेन 62
अनुपपुर 56
खरगौन 48
ग्वालियर 45
खजुराहो 42
छिंदवाड़ा 30
भोपाल 29
जबलपुर 24