लंदन, ब्रिटेन के मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल टीम के लिए खेलने वाले एक नामी फुटबॉलर रियाद माहरेज की पत्नी और मॉडल रीता माहरेज के खतरनाक स्टंट वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके बाद से ही वह विवादों में आ गयी है। वीडियो में फुटबॉलर की पत्नी रीता डैशबोर्ड पर पैर रखकर कार चलाती हुई नजर आ रही है। इस मॉडल ने खुद से ही अपना ये वीडियो बनाया है। वह इससे पहले भी वो कई बार विवादों में रही है। वीडियो बनाते समय वहां मौजूद एक शख्स ने कहा, ‘वो वीडियो शूट करते समय बहुत ही तेज रफ्तार में कार चला रही था। ये इतना खतरनाक स्टंट था कि किसी की जान भी जा सकती थी।’ इस वीडियो में इस महिला ने ड्राइविंग करते समय अपना एक हाथ स्टीयरिंग पर रखा था, जबकि दूसरा हाथ अपने पैर पर रखा। इस वायरल वीडियो पर रोड सेफ्टी समूह के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए ट्रैफिक नियम तोड़ने को लेकर कार्रवाई की मांग की है।