जबलपुर, केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत जबलपुर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का फुटबाल स्टेडियम निर्माण प्रोजेक्ट राज्य सरकार द्वारा छिंदवाड़ा में शिफ्ट करने का मामला अब केन्द्रीय खेल मंत्रालय में पहुंच गया है। इस बावत पत्र जबलपुर की महापौर डॉ. स्वाति सदानंद गोडबोले ने केन्द्रीय मंत्री को लिखा था, जिस पर खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने 6 अगस्त को महापौर को पत्र भेजकर सूचित किया है कि यह मामला छानबीन हेतु विभाग को सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि कई दशकों से फुटबाल में जबलपुर के योगदान को देखते हुये केन्द्र सरकार ने समिति भेजी थी, जिसने जबलपुर को उत्तम पाया। तत्पश्चात जबलपुर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का फुटबाल स्टेडियम निर्माण का प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया तथा इसकी स्वीकृति 10 करोड़ की राशि म.प्र. सरकार को सौंपी थी। किंतु राज्य सरकार ने यह समूचा प्रोजेक्ट छिंदवाड़ा में शिफ्ट कर दिया, साथ ही छिंदवाड़ा में फुटबाल स्टेडियम निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया। इसके बाद महापौर ने इसमें हस्तक्षेप कर इसी सिलसिले में केन्द्रीय खेल मंत्री को पत्र लिखा था।