नर्मदा में उफान, बरगी डेम के 6 गेट बंद किए गए, 9 गेट से छूट रहा पानी

जबलपुर,रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना, बरगी बाँध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए इस सीजन में पांचवी बार गत रविवार की रात खोले गये 15 गेटों में से दो गेट रात में ही बंद कर दिये गये थे, जबकि चार गेट सोमवार की सुबह 11 बजे बंद कर दिये गये थे। अब बांध के 9 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है। बरगी बांध का जलस्तर अपने कुल जलभराव क्षमता के लेबल पर चल रहा है। बांध के गेट खुलने के बाद नर्मदा के तट पूरी तरह से डूब गये है। उमाघाट पूरा जलमग्न हो गया है और नागमंदिर भी आधा डूब गया है।
7 गेट 1-1 मीटर खुले हैं
बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि बांध का जलस्तर शाम 5.30 बजे 422.55 मीटर पर स्थिर था। केचमेंट एरिया में बारिश थमने और पानी की आवक कम होने के बाद 6 गेट बंद कर दिये गये, अब कुल 9 गेट खुले हुये है। जिनमें से ७ गेट 1-1 मीटर और 2 गेट आधा-आधा मीटर खोले गये। बांध से इस समय 24 क्यूमेक पानी प्रवेश कर रहा है जबकि 1874 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। 274 क्यूमेक पानी विद्युत टरबाईन को दिया जा रहा है।
नर्मदा के सभी घाट डूबे
डेम से छोड़े जा रहे पानी की वजह से तिलवारा, लम्हेटाघाट, भेड़ाघाट, ग्वारीघाट के तट पूरी तरह डूबे हुऐ हैं। भेड़ाघाट से धुआंधार पूरी तरह डूबा हुआ है। ग्वारीघाट में नागमंदिर तक पानी बह रहा है और भेड़ाघाट का वेनगंगा पुल डूबा हुआ है। श्री सूरे ने बताया कि कल सोमवार की शाम 5.30 बजे बाँध जलस्तर 422.55 मीटर पर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *