भोपाल, राजधानी के नज़दीक केरवाडेम में सोमवार को हुए जानलेबा हादसे में दो यूबको के नहाने के दौरान तेज़ बहाव में बह जाने की घटना सामने आई है। हादसे में एक युवक ने बहते समय पेड़ को पकड़ लिया जिसे रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया गया वही दो लापता युवको की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कलियासोत डैम पर सोमवार को 12 नंबर मल्टी के पास रहने वाले मुकेश, सहनकर और मुकेश नामक दोस्त घूमने गए थे। इसी दौरान मस्ती करते हुए तीनो नहाने के लिए सेम में उतार गए। नहाते समय तीनो पानी के तेज बहाव में आकर बह गए। बहते समय मुकेश नामक युवक की किस्मत अच्छी रही कि उसके हाथ मे पेड़ आ गया जिले उसने मज़बूती से पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पहुंची रातिबढ पुलिस ने निगम के गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर पेड़ से लटके युवक मुकेश को बचा लिया। जबकि खबर लिखे जाने तक उसके दो साथियो मुकेश और शंकर की तलाश जारी थी।खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस रेस्क्यू में अंधेरा हिने तक बह गए दोनो युवको का कोई पता नही चल सका था।अंधेरा बढ़ने पर रेस्क्यू आपरेशन रोक दिया गया, अब मंगलवार सुबह दोनो लापता युवको की खोजबीन शुरू की जाएगी।