बुमराह की घातक गेंदबाजी से भारत ने वेस्टइंडीज को 318 रनों से हराया रहाणे बने मैन ऑफ़ द मैच

नॉर्थ साउंड, बुमराह की घातक गेंदबाजी से भारत ने वेस्टइंडीज को पहले मैच के चौथे दिन ही 318 रनों से हरा दिया, बुमराह ने 7 रन देकर इंडीज के 5 विकेट झटके नतीजतन पूरी टीम 100 रन पर सिमट गई. इसके पहले भारत ने मेजबान वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट पर 343 रन बनाकर घोषित कर दी थी इस तरह इंडीज को जीत के लिए 419 रनों का लक्ष्य मिला. उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार 102 रन बनाये दुसरे छोर से हनुमा विहारी ने उनका भरपूर साथ दिया उन्होंने आउट होने से पहले 93 रन बनाये। इसके पूर्व दूसरी पारी में भारतीय टीम शुरुआती झटकों के बाद कप्तान और उपकप्तान की साझेदारी से संभल गयी। वहीं वेस्टइंडीज की ओर से ऑफ स्पिनर रोस्टन चेज सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 134 रन देकर 4 विकेट लिए। विंडीज की तरफ से रोच ने सर्वाधिक 38 रन बनाये और कम्मिंस 19 रन बनाकर आउट नहीं हुए. भारत के लिए इशांत शर्मा ने 31 रन देकर 3 विकेट लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *