मुंबई, टेलिविजन पर्दे पर ‘कोमोलिका’ का किरदार निभा चुकीं हिना खान अपनी अगली बॉलिवुड फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। अब हिना खान बहुत जल्द विक्रम भट्ट की अगली बॉलिवुड फिल्म में नजर आएंगी। जो कि एक महिला प्रधान फिल्म बताई जा रही है। हिना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी नो मेकअप सेल्फी पोस्ट की और वह तब विक्रम भट्ट की फिल्म के लिए सेट पर जा रही थीं। उन्होंने लिखा, ‘गुड मॉर्निंग। नई शुरुआत। मुझे गुड लक विश करें। चलें शुरु करते हैं।’ बता दें कि विक्रम भट्ट की इस फिल्म का नाम ‘हैक्ड’ है जिसमें वह फैशन एडिटर की भूमिका में होंगी। इस फिल्म में हिना रोहण शाह के साथ इश्क लड़ाती दिखेंगी। बता दें कि हिना इस साल कान फिल्म फेस्टिवल का भी हिस्सा बनी थीं, जहां उन्होंने अपनी फिल्म ‘लाइंस’ का फर्स्ट लुक रिलीज किया था, जिसका निर्देशन हुसैन खान ने किया था। उन्होंने बताया था कि फिल्म में दिखाई गई नाजिया की कहानी हर लड़की की कहानी है। हिना ने बताया,’यह एक सिंपल, दिल को छूने वाली मजबूत कहानी है। यह बताती है कि हममें से ज्यादातर लोग बिना किसी कारण दूसरे की लड़ाई लड़ रहे हैं।’ हाल ही में हिना अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ न्यू यॉर्क हॉलिडे से लौटी हैं।